¡Sorpréndeme!

Ambala छावनी नगर परिषद चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर Anil Vij बोले- 'जनता ने मेरे काम का दिया इनाम' | ABP News

2025-03-12 3 Dailymotion

Hindi News : हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत पर खुशी जताते हुए एक बयान दिया... उन्होंने कहा, "अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में 32 में से 25 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है... अंबाला छावनी की जनता ने मुझे मेरे काम का इनाम दे दिया..." विज ने यह भी कहा कि हरियाणा में भाजपा ने अधिकतर जगहों पर जीत दर्ज की है, जिससे यह साबित हो गया है कि राज्य से विपक्षी पार्टियों का सफाया हो गया है... उनका कहना था कि इस जीत से यह स्पष्ट हो गया कि जनता भाजपा के नेतृत्व और नीतियों में विश्वास रखती है और उनकी पार्टी ने राज्यभर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है... अनिल विज ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में भी भाजपा का विजय रथ जारी रहेगा और विपक्षी दलों को हर मोर्चे पर पराजय का सामना करना पड़ेगा...